undefined

जब सीएम ने चाय की दुकान पर बैठकर चाय वाले का हालचाल पूछा, बच्चों की बातचीत

वैसे तो मुख्यमंत्री से मिलने के लिये लोगों को कई-कई दिन लग जाते हैं और अनेक लोगों का तो सीएम से मिलने का सपना पूरा भी नहीं हो पाता।

जब सीएम ने चाय की दुकान पर बैठकर चाय वाले का हालचाल पूछा, बच्चों की बातचीत
X

देहरादून। वैसे तो मुख्यमंत्री से मिलने के लिये लोगों को कई-कई दिन लग जाते हैं और अनेक लोगों का तो सीएम से मिलने का सपना पूरा भी नहीं हो पाता। किन्तु उत्तराखंड के चंपावत दौरे पर आये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को प्रातः सैर के दौरान लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। श्री धामी सर्किट हाऊस से निकलते हुए ब्लाॅक रोड, बाजार होते हुए गौरलचैड़ मैदान पहुंचे। उन्होंने ब्लाक रोड पर सूर्य नमस्कार के साथ नित्यानंद जोशी की दुकान पर चाय की चुस्की ली। उन्होंने श्री जोशी और अन्य लोगों से वार्तालाप के साथ उनकी मिजाजपुर्सी भी की। उन्होंने सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और विकास कार्यों को लेकर फीड बैक भी लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री बच्चों से भी मिले। मासूम रियांश से मिलकर मुख्यमंत्री ने खूब बातें कीं और उसे अपना आशीर्वाद दिया। नागनाथ वार्ड में पानी भर रही महिला से मुख्यमंत्री ने नियमित पेयजल और बुनियादी समस्याओं पर चर्चा की। उसके बाद मुख्यमंत्री मुख्य बाजार होते हुए गौरलचैड़ मैदान पहुंचे। मुख्य बाजार में उन्होंने दुकानदारों से बात कर प्रशासनिक मशीनरी की कार्यशैली को लेकर फीडबैक लिया। गौरलचैड़ मैदान में उन्होंने अभ्यास (प्रैक्टिस) कर रहे खिलाड़ियों से बात की और युवाओं के भविष्य को लेकर सवाल किये। मुख्यमंत्री ने उनका उत्साहवर्धन भी किया। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान नियमित सर पर निकलते हैं और लोगों से हमेशा बातचीत करते हैं। मुख्यमंत्री के इस अंदाज की उनके विधानसभा की जनता ने भूरी भूरी प्रशंसा की।

Next Story