undefined

इस बार बारिश ने तोड़ा 121 साल का रिकॉर्ड

इस बार बारिश ने तोड़ा 121 साल का रिकॉर्ड
X

नई दिल्ली. इस बार गर्मी के मौसम में बारिश ने नये रिकार्ड बना दिए.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को अपनी मासिक रिपोर्ट जारी की. इसमें कहा कि इस साल मई में सर्वाधिक बारिश के मामले में देश पिछले 121 साल में दूसरे नंबर पर रहा. इसकी वजह लगातार आए दो चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ बताए गए. आईएमडी ने कहा कि भारत में इस बार मई में औसत अधिकतम तापमान 34.18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 1901 के बाद चौथा सबसे कम तापमान था. यह 1977 के बाद सबसे कम है जब अधिकतम तापमान 33.84 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

मौसम विज्ञान की माने तो मई में अबतक सबसे कम पारा 1917 में 32.68 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. भारत के किसी भी हिस्से में मई में लू नहीं चली. पूरे देश में मई 2021 में 107.9 मिमी बारिश हुई है जो औसत 62 मिमी वर्षा से ज्यादा है. इससे पहले 1990 में सर्वाधिक बारिश (110.7 मिमी) हुई थी.

Next Story