undefined

कोरोना में उफान, एक दिन में मामले 1.31लाख पार

कोरोना में उफान, एक दिन में मामले 1.31लाख पार
X

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है। देश में कोरोना के नए मामले लगातार तीसरे दिन एक लाख से अधिक दर्ज किए गए। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, गुरुवार रात तक 24 घंटों में कोरोना के 1,31,787 नए मामले मिले, जो महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है। इसके पहले बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1,26,789 नए मामले मिले थे। मंगलवार को भी नए संक्रमितों की संख्या 1.15 लाख से अधिक दर्ज की गई थी।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना का बढ़ता ग्राफ परेशान करने वाला है। नए संक्रमितों की संख्या कुल मिलाकर अब तक चार बार एक लाख को पार कर चुकी है। उपचाराधीन मामले भी नौ लाख के पार चले गए हैं। देश में कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 91.67 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.04 प्रतिशत हो गई है। कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.29 फीसदी रह गई है।

Next Story