undefined

मुंबई में बारिश ने तोडा 26 साल का रिकाॅर्ड

बारिश के बाद मुंबई के ज्यादातर इलाकों में पानी जमा हो गया है, जिस वजह से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। सडक से लेकर घरों और अस्पतालों तक में पानी भरने से जिंदगी बेहाल है।

मुंबई में बारिश ने तोडा 26 साल का रिकाॅर्ड
X

नई दिल्ली। मुंबई में आफत की भारी बारिश से जिंदगी बेहाल हो गई है। मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक वहां पर 286.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 24 घंटे की इस मूसलाधार बारिश ने पिछले 26 साल का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है।

बारिश के बाद मुंबई के ज्यादातर इलाकों में पानी जमा हो गया है, जिस वजह से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। सडक से लेकर घरों और अस्पतालों तक में पानी भरने से जिंदगी बेहाल है। मौसम विभाग के मुताबिक ये बारिश 26 साल (1994-2020) में 24 घंटे की सितंबर की दूसरी सबसे भारी बारिश है। इसके अलावा 1974 तक के रिकाॅर्ड को देखें तो 24 घंटे की सितंबर की चैथी सबसे बड़ी बारिश है। वहीं मंगलवार सुबह 8.30 बजे से बुधवार सुबह 8.30 बजे तक सांताक्रूज मौसम केंद्र ने 273.6 मिमी बारिश दर्ज की, जबकि दक्षिण मुंबई के कोलाबा सेंटर ने 122.2 मिमी बारिश दर्ज की है। दोनों जगहों पर रिकाॅर्ड की गई बारिश बेहद भारी बारिश की श्रेणी में आती है।

Next Story