अनुराग और पननू पर छापे में मिली 300 करोड़ की हेराफेरी

X
Rishiraj Rahi4 March 2021 8:33 PM IST
नई दिल्ली। आयकर विभाग द्वारा अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पर छापेमारी के बाद जहां एक ओर सियासत गर्माई हुई है, इसी बीच आयकर विभाग ने लगभग 300 करोड़ की हेराफरी का पता लगाने का दावा किया है।
इनकम टैक्स विभाग 28 अलग-अलग स्थानों पर जांच की। अधिकारियों के मुताबिक हेरफेर से संबंधित साक्ष्य, प्रोडक्शन हाउस के शेयर लेन-देन का कम मूल्यांकन सहित लगभग 350 करोड़ का घालमेल अब तक सामने आ चुका है।आगे की जांच की जा रही है। तापसी पन्नू के पास से 5 करोड़ रुपये की नकद कैश के साक्ष्य बरामद किए गए हैं। इसके अलावा अनुराग कश्यप की जांच में इनकम टैक्स को 20 करोड़ रुपये के फर्जी व्यय भी पाया गया है। ऐसी ही बरामदी तापसी पन्नू के पास भी बरामद हुई है।
Next Story