undefined

होशंगाबाद : गैस सिलेंडर लदा वाहन आग के गोले में तब्दील, एक-एक कर फटे सिलेंडर, 5 किमी दूर तक सुने गए धमाके, इलाके में दहशत का माहौल

भारी वाहन के फिटनेस को लेकर सरकार ने कड़े नियम बना रखे हैं। इसके बावजूद वाहन स्वामी और परिवहन विभाग कर्मचारियों की मिलीभगत से सुरक्षा मानकों में ढील देकर गाड़ियों को फिटनेस प्रदान कर दी जाती है, इसके चलते अक्सर गंभीर हादसे हो जाते हैं ऐसा ही एक मामला होशंगाबाद में आया है, स्टेट हाइवे पर तवा पुल पर एक गंभीर हादसा हो गया। यहां गैस सिलिंडर से भरे एक वाहन में रात करीब 2.30 बजे आग लग गई। और थोड़ी ही देर में तेज धमाका होने के साथ वाहन आग के गोले में तब्दील हो गया। ट्रक में लदे गैस सिलेंडर एक-एक करके फटने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस को वाहन के चालक व परिचालक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं लगी है। देर रात होशंगाबाद से लौट रहे प्रत्यक्ष दर्शी अश्वनी सिंह ने बताया कि वह तवा पुल के पास पहुंचे थे। अचानक उन्होंने देखा कि एक वाहन में आग लगी हुई है। जब तक वह कुछ समझ पाते अचानक विस्फोट हो गया। एक के बाद एक तीन विस्फोट हुए। इस बीच आग का गोला बन चुके वाहन को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। विस्फोट होने से लोग डर के कारण दूर भाग गए। वही माखननगर टीआइ आशीष सिंह पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि एलपीजी गैस की टंकियों से भरा वाहन था। पवार ने कहा दुर्घटनाग्रस्त वाहन के बारे में आवश्यक जानकारी जुटा रहे हैं। उन्होंने कहा दुर्घटना के समय वाहन में सवार चालक व परिचालक का पता कर रहे हैं। एहतियात के तौर पर पुलिस ने घटना के बाद स्टेट हाइवे 22 का यातायात रोक दिया गया था। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची होशंगाबाद व माखननगर की दमकल ने आग पर काबू पाया। वहीं स्थानीय निवासियों ने बताया की वाहन में लदे गैस सिलेंडर फटने के धमाके 5 किलोमीटर दूर तक सुने गये। इससे अनहोनी के अंदेशे से इलाके में दहशत फैल गई।

Next Story