रक्षामंत्री का खुलासा- 9 दिसम्बर को तवांग में एलएसी पर अतिक्रमण कर रहा था चीन, भारतीय सेना ने खदेड़ा
चीन लगातार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

नई दिल्ली। चीन लगातार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सेना के साथ हुई झड़प पर संसद में बयान दिया। विपक्ष की नारेबाजी के बीच राजनाथ सिंह ने कहा कि चीनी सेना ने यथास्थिति में एकतरफा बदलाव करना चाहा। सेना ने उसके मंसूबे नाकाम कर दिए और उन्हें अपनी पोस्ट पर वापस जाने को मजबूर किया। रक्षा मंत्री ने संसद में कहा कि भारतीय सेना अपने क्षेत्र की सुरक्षा के लिए मुस्तैद है। 9 दिसंबर 2022 को चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर समझौतों का उल्लंघन करते हुए फिर अपनी फितरत दिखा दी। पीपल्स लिबरेशन आर्मी के 300 जवानों ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग स्थित यांगत्से में एलएसी का अतिक्रमण करना चाहा तो उसे भारतीय सैनिकों ने करारा जवाब दिया। करीब 70 से 80 भारतीय सैनिकों के जत्थे ने पीएलए सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। पूर्वी लद्दाख के गलवान में 15 जून 2020 को हुई हिंसक झड़प के बाद यह पहली बड़ी घटना है।