undefined

12 से 18 की उम्र के बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन

12 से 18 की उम्र के बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन
X

नई दिल्ली। डीजीसीआई ने कोरबेवैक्स के 12 से 18 साल के बच्चों पर भी इस्तेमाल की सिफारिश की है। जल्द ही डीजीसीआई इस दो डोज वाली वैक्सीन को फाइनल मंजूरी भी दे सकता है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कोरबेवैक्स की कीमत लगभग 145 रुपये होगी। इसमें कोई टैक्स शामिल नहीं है। पिछले साल दिसंबर में डीजीसीआई ने कोरबेवैक्स के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। हालांकि अभी देश में चल रहे टीकाकरण अभियान में इसे शामिल नहीं किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह आरबीडी प्रोटीन सब यूनिट वैक्सीन है। बता दें कि इससे पहले 18 साल से कम के बच्चों पर कोवैक्सीन इस्तेमाल करने की आपात मंजूरी मिल चुकी है। वहीं कोरबेवैक्स के लिए भी क्लीनिकल डेटा सौंप दिया गया है।

अभी केंद्र सरकार ने 15 साल से कम के बच्चों को टीका लगाने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है। बता दें कि कोरबेवैक्स हैदराबाद स्थित फार्मा कंपनी विकसित कर रही है। यह पूरी तरह से स्वदेसी वैक्सीन है। अभी वैक्सिनेशन के लिए तीन वैक्सीन का ही प्रयोग किया जा रहा है। अगर कोरबेवैक्स भी लगाई जाने लगी तो इसकी संख्या चार हो जाएगी।

Next Story