40 फिट गहरी खाई में गिरी कार, आठ तीर्थयात्रियों की मौत
दिल दहला देने वाले हादसे रोजाना सामने आ रहे हैं।

X
Dheer Singh24 Dec 2022 1:28 PM IST
चेन्नई। दिल दहला देने वाले हादसे रोजाना सामने आ रहे हैं। शुक्रवार की देर रात्रि में तमिलनाडु के थेनी जिले में कुमुली पर्वत दर्रे के नजदीक एक कार करीब 40 फिट गहरी खाई में गिर गयी जिससे आठ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने आज यहां बताया कि इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये जिनमें नौ साल का एक बच्चा भी शामिल है। अंदीपट्टी के रहने वाले तीर्थयात्री सबरीमाला से भगवान अयप्पा की के दर्शन करके घर लौट रहे कि कुमुली पर्वत दर्रे पर इराइचलपालम प्वाइंट के पास उनकी कार अचानक गहरी खाई में गिर गयी। घायलों को थेनी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Next Story