undefined

मोदी के मन की बात को यूट्यूब पर 4.30 लाख ने किया नापसंद

करीब साढ़े चार लाख लोेगों ने जहां इसे डिस्लाइक किया वहीं सिर्फ 66 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया।

मोदी के मन की बात को यूट्यूब पर  4.30 लाख ने किया नापसंद
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को 68वीं बार मन की बात को यू ट्यूब पर सोमवार दोपहर तक 15.40 लाख लोगों ने देखा। लेकिन खास बात यह है कि करीब साढ़े चार लाख लोेगों ने जहां इसे डिस्लाइक किया वहीं सिर्फ 66 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की वीडियो यूट्यूब चैनल पर डाला गया था। सोमवार दोपहर तक उनके कार्यक्रम को 15 लाख 30 हजार 622 लोग देख चुके थे। प्रधानमंत्री के 30 अगस्त के इस प्रसारण की वीडियो को करीब साढ़े चार लाख लोग नापसंद चुके हैं। जबकि 66 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया। उन्होंने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत में टाॅय इंडस्ट्री को बड़ी भूमिका कही थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात पर निशाना साधते हुए े ट्वीट किया था कि नीट-जेईई के स्टूडेंट्स प्रधानमंत्री से परीक्षा पे चर्चा करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने खिलौने पे चर्चा कर ली।

Next Story