undefined

24 घंटों में 69921 नए मरीज और 819 की मौत

देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 36,91,167 हो गए हैं।

24 घंटों में 69921 नए मरीज और 819 की मौत
X

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में अनलॉक-4 भी लागू हो चुका है लेकिन कोरोना वायरस का कहर फिलहाल थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के 69,921 नए मरीज सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, इन नए मरीजों के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 36,91,167 हो गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस ने 819 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 65,288 हो गई है। देश में अभी तक कोरोना वायरस के 28,39,883 मरीज ठीक हो चुके हैं और फिलहाल एक्टिव केस 7,85,996 हैं। अनलॉक-4 में जहां 7 सितंबर से मेट्रो सेवाओं को बहाल करने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है, वहीं स्कूल-कॉलेजों को फिलहाल बंद ही रखा गया है।

दूसरी ओर दिल्ली में लोगों के अंदर एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए तीसरा सीरोलॉजिकल सर्वे भी आज से शुरू हो रहा है। 1 से 5 सितंबर के बीच करीब 17 हजार लोगों पर यह सर्वे किया जाएगा। दिल्ली में पहला सीरोलॉजिकल सर्वे 27 जून से 10 जुलाई के बीच किया गया था। इस दौरान सर्वे में भाग लेने वाले 22.86 फीसदी लोगों के अंदर ैंते-ब्वट-2 के खिलाफ विकसित हुई एंडीबॉडी का पता चला था। इसके बाद 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच दूसरा सीरोलॉजिकल सर्वे हुआ और इसमें 29.1 फीसदी लोगों के अंदर एंटीबॉडी मिली थी।

Next Story