undefined

देश में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 75 हजार

बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 34 लाख 71 हजार से ज्यादा हो चुकी है।

देश में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 75 हजार
X

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामलों में देश में एक बार फिर उछाल के साथ एक दिन में कोरोना संक्रमण के 95,735 रिकाॅर्ड नए मामले सामने आए। इसके साथ देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 44 लाख 65 हजार से अधिक हो गई। हालांकि बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 34 लाख 71 हजार से ज्यादा हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 44,65,864 हो गए हैं। 1,172 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर कुल 75,062 हो गई है। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में नौ सितंबर तक कुल 5,29,34,433 नमूनों की जांच की गई।

Next Story