हैदराबाद में बारिश से दीवार गिरने के कारण 2 माह के बच्चे समेत 9 मरे
लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को ट्वीट किया कि पिछले दो दिन से यहां हो रही भारी बारिश के कारण बंदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स में एक दीवार के ढह जाने से नौ लोगों की मौत हो गई।
X
नयन जागृति14 Oct 2020 11:56 AM IST
हैदराबाद। बीत देर रात शहर के बदलागुडा इलाके में तेज बारिश के कारण एक बोल्डर मकान पर गिरने से दो महीने के बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।
हैदराबाद में भारी बारिश के कारण रविवार को भी एक पुराने घर का एक हिस्सा ढह जाने के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई थी बीती रात फिर एक हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को ट्वीट किया कि पिछले दो दिन से यहां हो रही भारी बारिश के कारण बंदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स में एक दीवार के ढह जाने से नौ लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए।
Next Story