undefined

मोबाइल में गाय के गोबर से बना चिप रोक सकता है रेडिएशनः कामधेनु आयोग का दावा

गाय के गोबर से बना ये चिप मोबाइल हैंडसेट के रेडिएशन को कम कर सकता है। उन्होंने इस गौसत्त्व कवच का नाम दिया है।

मोबाइल में गाय के गोबर से बना चिप रोक सकता है रेडिएशनः कामधेनु आयोग का दावा
X

नई दिल्ली। राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के चेयरमैन वल्लभभाई कथीरिया ने दावा किया है कि गाय के गोबर से बना चिप मोबाइल फोन से निकलने वाला रेडिएशन रोक सकता है।

वल्लभभाई कथीरिया ने गाय के गोबर से बनी एक चिप को लाॅन्च किया है। चिप को लाॅन्च करते हुए उन्होंने कहा कि गाय के गोबर से बना ये चिप मोबाइल हैंडसेट के रेडिएशन को कम कर सकता है। उन्होंने इस गौसत्त्व कवच का नाम दिया है। कथीरिया ने यह भी कहा कि गाय का गोबर से सबकी रक्षा होगी, सबका उपकार होगा। देशव्यापी अभियान कामधेनु दीवाली के लाॅन्चिंग के दौरान कहा कि हमारा लक्षण है, गोबर से बने उत्पादों को बढ़ावा देना। उन्होंने कहा कि ये एक रेडिएशन चिप है, इसे आप अपने मोबाइल में रख सकते हैं। ये आपके फोन से निकलने वाले रेडिएशन को कम कर देगा। यह चिप को राजकोट की श्रीजी गौशाला ने बनाया है।

Next Story