undefined

बडी सफलताः जम्मू में जासूसी करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

जम्मू पुलिस के विशेष अभियान दल ने यहां गांधी नगर इलाके में महत्वपूर्ण स्थानों के पास जासूसी करने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

बडी सफलताः जम्मू में जासूसी करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार
X

जम्मू। जम्मू पुलिस के विशेष अभियान दल ने यहां गांधी नगर इलाके में महत्वपूर्ण स्थानों के पास जासूसी करने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि गांधी नगर इलाके में बीती रात एसओजी के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा, हिरासत में लिये गये व्यक्ति पर आतंकवादियों के करीबी होने का संदेह है। वह रणनीतिक और महत्वपूर्ण स्थानों की वीडियोग्राफी कर रहा था। उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना के अनुसार व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के जरिए सीमा पार के अपने सहयोगियों के संपर्क में था। प्रारंभिक सूचनाओं के मुताबिक व्यक्ति उत्तर प्रदेश के रामपुर इलाके का रहने वाला है। मामले की जांच जारी है।

Next Story