शिक्षिका के बाद अब कुलगाम में बैंक प्रबंधक की गोली मारकर हत्या
केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक बैंक प्रबंधक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

श्रीनगर- केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक बैंक प्रबंधक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि कुलगाम के अर्रेह में एलाकाई देहाती बैंक के प्रबंधक विजय कुमार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ राजस्थान निवासी मृतक विजय कुमार की एक सप्ताह पहले ही इस बैंक में नियुक्ति हुयी थी। वहीं पुलिस ने बताया कि आतंकवादी वारदात में बैंक प्रबंधक को गोली लगने से उनकी मौत हो गयी। इस घटना के तुरंत बाद अज्ञात हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरु कर दिया है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही इसी जिले में 36 वर्षीय स्कूल शिक्षिका रजनी बाला की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।