undefined

रम्मी की लत में वाइस प्रिंसिपल बनी चोर, सीसीटीवी ने खोली पोल

रम्मी की लत में वाइस प्रिंसिपल बनी चोर, सीसीटीवी ने खोली पोल
X

अहमदाबाद — मेघानीनगर स्थित एक नर्सिंग कॉलेज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कॉलेज की तिजोरी से 8 लाख रुपये नकद गायब मिले। मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। चोरी का आरोप किसी बाहरी शख्स पर नहीं, बल्कि कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल पर लगा। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।


सीसीटीवी फुटेज और एक तिल ने खोला राज

शुरुआती जांच में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो उसमें एक बुर्का पहने महिला तिजोरी से रुपये निकालती नजर आई। चेहरा पूरी तरह ढका था, लेकिन उसकी दाहिनी आंख के पास साफ नजर आने वाला एक तिल पुलिस के लिए पहचान का अहम सुराग बन गया।

42 वर्षीय आरोपी महिला शाहिबाग की रहने वाली है, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह ऑनलाइन रम्मी खेलने की लत के चलते भारी कर्ज में डूब चुकी थी। कर्ज चुकाने और गेमिंग की लत पूरी करने के लिए उसने चोरी का रास्ता अपनाया।

22 जुलाई की सुबह 6 बजे, महिला ने कॉलेज की तिजोरी से 500 रुपये के नोटों की गड्डी निकाली, जिनकी कुल कीमत 8 लाख रुपये थी।


चोरी के वक्त खुद मौजूद रही वाइस प्रिंसिपल

इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि जब कॉलेज प्राचार्य ने तिजोरी खाली पाई और स्टाफ को इकट्ठा कर पूछताछ शुरू की, तब वाइस प्रिंसिपल खुद भी मौके पर मौजूद थीं, जैसे कुछ हुआ ही न हो।

Next Story