undefined

अखिलेश यादव का लोकसभा में सवाल: नींबू-मिर्च से पूजे गए ‘एयरक्राफ्ट’ कितने उड़े?

अखिलेश यादव का लोकसभा में सवाल: नींबू-मिर्च से पूजे गए ‘एयरक्राफ्ट’ कितने उड़े?
X

29 जुलाई 2025 को संसद के मानसून सत्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्र सरकार से सीधे सवाल किए। चर्चा के दौरान उन्होंने तंज भरे अंदाज में पूछा कि "जिन एयरक्राफ्ट की नींबू-मिर्च लगाकर पूजा की गई थी, वो जंग के दौरान कितने उड़े थे?"

अखिलेश यादव ने कहा, "हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन सीमा पर शांति भी जरूरी है। हमारी जो भी कार्रवाई हुई, वह पाकिस्तान नहीं बल्कि चीन से होनी चाहिए थी। सरकार बार-बार आतंकी ढांचे को खत्म करने की बात करती है, लेकिन मैं ये जानना चाहता हूं कि हमारे सबसे बेहतरीन एयरक्राफ्ट, जिनकी पूजा नींबू-मिर्च लगाकर की गई थी, वास्तव में मिशन पर कितनी बार भेजे गए?" उन्होंने यह भी ज़िक्र किया कि उन्हें भारतीय वायुसेना और उसके पायलट्स पर गर्व है, लेकिन पारदर्शिता भी जरूरी है।

सपा प्रमुख ने इसके अलावा कई और सवाल उठाए, जैसे - ऑपरेशन सिंदूर और महादेव की कार्रवाई का समय, खुफिया तंत्र की चूक, और सीमा पर चीन की आंख दबाते हुए केंद्र की रणनीति। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर वाकई तकनीक इतनी मजबूत है तो पुलवामा में धमाके के लिए इस्तेमाल हुई कार का पहले पता क्यों नहीं चल पाया।


Next Story