undefined

सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे लेह का दौरा करेंगे

वरिष्ठ फील्ड कमांडर उन्हें वास्तविक नियंत्रण रेखा के संबंध में जानकारी देंगे।

सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे लेह का दौरा करेंगे
X

नई दिल्ली। चीन से साथ चल रहे तनाव के बीच लेह की स्थिति का जायजा लेने के लिए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे वहां का दौरा करने जा रहे हैं।

सूत्रों ने बताया है कि इस दौरान वरिष्ठ फील्ड कमांडर उन्हें वास्तविक नियंत्रण रेखा के संबंध में जानकारी देंगे। सेना प्रमुख अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान सैनिकों की स्थिति तथा दूसरी तैयारियों का भी मुआयना करेंगे। याद रहे कि पैंगोंग लेक के दक्षिणी हिस्से को चीनी सेना से खाली कराने के बाद अब उत्तरी इलाके में भी चीनी सेना की घेराबंदी शुरू कर दी गई है। एलएसी के भारतीय क्षेत्र में ऊंची पहाड़ियों पर सेना की विशेष टुकड़ियां किसी भी हालात का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। भारतीय सैनिकांे ने पैंगोंग लेक के उत्तरी इलाके पर भारत को रणनीति बढ़त मिलती है।

Next Story