undefined

बडी राहतः देश में घट रहे हैं कोरोना के सक्रिय मामले

देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के बीच सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.61 फीसदी हो गई है।

बडी राहतः देश में घट रहे हैं कोरोना के सक्रिय मामले
X

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के बीच सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.61 फीसदी हो गई है। इस बीच देश में मंगलवार को 50 लाख 63 हजार 845 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक कुल 96 करोड़ 43 लाख 79 हजार 212 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,823 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 40 लाख एक हजार 743 हो गया है। इसी दौरान 22,844 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 33 लाख 42 हजार 901 हो गयी है। सक्रिय मामले 7,247 घटकर दो लाख सात हजार 653 रह गये हैं। वहीं 226 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,51,189 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 98.06 फीसदी हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.61 फीसदी पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 4,773 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 9,72,39 रह गयी है। वहीं 12,490 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 46,85,932 हो गयी है। इसी अवधि में सबसे ज्यादा 106 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 26,448 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 34,120 रह गये हैं जबकि 43 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,621 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 3,616 बढ़कर 64,07,936 रह गयी है।

Next Story