undefined

तेजस्वी को 4 बार मारने की कोशिश हुई, विधानसभा में नीतीश और विपक्ष आमने-सामने

तेजस्वी को 4 बार मारने की कोशिश हुई, विधानसभा में नीतीश और विपक्ष आमने-सामने
X

बिहार। बिहार विधानसभा में गुरुवार को जबरदस्त सियासी घमासान देखने को मिला। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के बीच तीखी जुबानी जंग हुई। सदन में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ "हाय-हाय" के नारे लगाए तो नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए कहा, "हाय-हाय क्या कर रहे हो, तुम लोग तो खाय-खाय हो!"

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि तेजस्वी यादव को अब तक 4 बार जान से मारने की कोशिश की गई है — रास्ते में, ट्रेन में और यहां तक कि हेलिकॉप्टर से भी।

नीतीश कुमार ने विपक्ष के पहनावे पर भी तंज कसते हुए कहा, "देख लीजिए, साफ हो गया कि इनका मकसद सिर्फ सरकार को बदनाम करना है।"

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार ने विकास के हर क्षेत्र में काम किया है, लेकिन विपक्ष "उल्टा-पुल्टा बयानबाजी" कर जनता को गुमराह कर रहा है।

Next Story