undefined

बर्ड फ्लू के कहर ने बढ़ाई भारत की टेंशन, कई राज्यों में अलर्ट, जानें कहां-कैसे हैं हालात

केरल में तो मुर्गों और बत्तखों को मारना शुरू कर दिया गया है। हरियाणा के पंचकूला जिले की फर्म में बीते 10 दिन के दौरान चार लाख से अधिक पोल्ट्री पक्षियों की मौत हो चुकी है।

बर्ड फ्लू के कहर ने बढ़ाई भारत की टेंशन, कई राज्यों में अलर्ट, जानें कहां-कैसे हैं हालात
X

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच देश में बर्ड फ्लू की दहशत है। देश के कई राज्यों मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और केरल आदि को बर्ड फ्लू ने अपनी चपेट में ले लिया है। बर्ड फ्लू के एच5एन8 स्वरूप (स्ट्रेन) को नियंत्रित करने के लिए अलर्ट कर सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है। कई राज्यों में कौओ और मुर्गों की मौतें हुई हैं। केरल में तो मुर्गों और बत्तखों को मारना शुरू कर दिया गया है। हरियाणा के पंचकूला जिले की फर्म में बीते 10 दिन के दौरान चार लाख से अधिक पोल्ट्री पक्षियों की मौत हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में फ्लू के मामले रिपोर्ट होने के बाद जम्मू कश्मीर ने अलर्ट घोषित कर दिया है और प्रवासी पक्षियों के नमूने लेेकर जांच के लिए भेजे हैं। केरल में पक्षियों के संक्रामक रोग के प्रकोप के बाद पड़ोसी कर्नाटक और तमिलनाडु ने निगरानी बढ़ा दी है और दिशा-निर्देश जारी किए हैं। महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू का कोई मामला अब तक सामने नहीं आया है। महाराष्ट्र की सीमा मध्य प्रदेश से लगती है। वहीं, कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र से लगने वाली सीमा पर स्थित जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। तो चलिए जानते हैं कहां कैसे हैं हालात।

Next Story