undefined

वायुसेना के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकाॅप्टर का ब्लैक बॉक्स मिला

तमिलनाडु में पर्वतीय नीलगिरि जिले में कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुये भारतीय वायुसेना के हेलीकाॅप्टर का ब्लैक बॉक्स गुरुवार सुबह मिल गया।

वायुसेना के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकाॅप्टर का ब्लैक बॉक्स मिला
X

कुन्नूर- तमिलनाडु में पर्वतीय नीलगिरि जिले में कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुये भारतीय वायुसेना के हेलीकाॅप्टर का ब्लैक बॉक्स गुरुवार सुबह मिल गया।बुधवार इस हेलीकाप्टर दुर्घटना में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकाप्टर का ब्लैक बॉक्स आज सुबह कट्टेरी में दुर्घटनास्थल के पास नचापुरचतिराम के घने वन क्षेत्र में पाया गया। वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने ब्लैक बॉक्स को अपने कब्जे में ले लिया और इसके बाद इसे वेलिंगटन के डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज ले जाया गया और वहां के अधिकारियों को सौंपा गया। इस बीच, राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे सेना के वाहन से लाकर कॉलेज परिसर में रखा गया है ताकि लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें। इसके बाद पार्थिव शरीर को सुलूर हवाई अड्डे पर ले जाया जाएगा, जहां से वायुसेना के एक विशेष विमान से इन्हें अंतिम संस्कार के लिए नयी दिल्ली ले जाया जाएगा। तमिलनाडु फोरेंसिक विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने आज सुबह दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और मौके से अवशेष एकत्र किए। हेलीकाप्टर कल जब सुलूर से वेलिंगटन की ओर जा रहा था तभी काटेरी के निकट उसमें आग लग गयी। वायुसेना ने दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

Next Story