अंध विश्वासः मां ने जवान बेटे को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला
50 वर्षीय महिला सुनिया बाई कहती थी कि मैं सन्यासी देवता हूं और किसी न किसी का खून पीकर ही रहूंगी। रात में अचानक उसने पास में गहरी नींद में सो रहे अपने पुत्र के ऊपर कुल्हाड़ी से तीन-चार वार कर दिए।
भोपाल। एक दिल दहला देने वाले मामले में मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक मां ने सो रहे अपने जवान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इस अंधविश्वासी मां का कहना है कि देवी मां ने उससे यह कराया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पन्ना नगर थाना कोतवाली क्षेत्र के कोहनी गांव में रात करीब 1.00 बजे एक महिला ने सो रहे अपने 24 वर्षीय जवान बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। 50 वर्षीय महिला सुनिया बाई कहती थी कि मैं सन्यासी देवता हूं और किसी न किसी का खून पीकर ही रहूंगी। रात में अचानक उसने पास में गहरी नींद में सो रहे अपने पुत्र के ऊपर कुल्हाड़ी से तीन-चार वार कर दिए। घटना में उसके 24 वर्षीय पुत्र द्वारका प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मां की मानसिक हालत अभी ठीक नहीं है। उसका पहले से बीमारी का इलाज चल रहा था।