कंगना का दफ्तर तोड़ने पहुंची बीएमसी की टीम, कंगना न बताया- बाबर
आज सुबह बीएमसी की एक टीम उनके आॅफिस पहुंची और अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी।

X
नयन जागृति2020-09-09 06:17:11.0
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने कंगना रनोत के मुंबई स्थित कार्यालय में कथित अवैध निर्माण को तोडने के लिए टीम भेजी है। इससे पहले बीएमसी ने इसे लेकर 24 घंटे में दूसरा नोटिस भेजा था। आज सुबह बीएमसी की एक टीम उनके आॅफिस पहुंची और अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस पर टिप्पणी करते हुए कंगना ने इस कार्रवाई पर ट्वीट करते हुए कहा कि यह एक इमारत नहीं, राम मंदिर है, आज वहां बाबर आया है। कंगना ने कहा कि मेरे आने से पहले ही महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडे मेरे आॅफिस के बाहर पहुंच गए हैं और उसे गिराने की तैयारी कर रहे हैं।
Next Story