बीएसएफ ने सीमा पर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, दस किलो से अधिक हेरोइन बरामद
सीमा सुरक्षा बल (बीएसाएफ) ने पंजाब के अमृतसर सेक्टर में रविवार देर रात पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे एक ड्रोन को मार गिराया।

X
Dheer Singh9 May 2022 11:39 AM IST
जालंधर- सीमा सुरक्षा बल (बीएसाएफ) ने पंजाब के अमृतसर सेक्टर में रविवार देर रात पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे एक ड्रोन को मार गिराया। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मध्यरात्रि लगभग 12 बजे सुरक्षा बल के जवानों ने सीमा पर पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए देखा। उन्होने बताया कि सतर्क जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर ड्रोन को मार गिराया। जवानों ने ड्रोन के साथ बंधे हुए एक बैग में से हेरोइन के नौ पैकेट बरामद किये हैं, जिनका कुल वजन दस किलो 670 ग्राम है।
Next Story