राज्यसभा में गूंजा पुरकाजी में छात्राओं का मामला, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग
आम आदमी पार्टी (आप) के संजय सिंह ने शुक्रवार को राज्यसभा में बेटियों की सुरक्षा का मामला उठाते हुए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में लड़कियों के साथ यौन शोषण की घटना की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराये जाने की मांग की ।

नयी दिल्ली- आम आदमी पार्टी (आप) के संजय सिंह ने शुक्रवार को राज्यसभा में बेटियों की सुरक्षा का मामला उठाते हुए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में लड़कियों के साथ यौन शोषण की घटना की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराये जाने की मांग की । श्री सिंह ने शून्यकाल के दौरान इस मामले को उठाते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर से 18 नवम्बर को 17 लड़कियों को प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर ले जाया गया और निजी विद्यालय में उन्हें रखा गया। बाद में खिचड़ी में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया गया तथा उनके साथ यौन शोषण किया गया। उन्होंने कहा कि इन लड़कियों को डराया धमकाया गया ताकि वे घटना की जानकारी नहीं दें। इनमें से एक लड़की ने घटना के कई दिन बाद परिवार को इसकी जानकारी दी। परिवार के लोगों ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करानी चाही लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पर मामला दर्ज किया गया। श्री सिंह ने कहा कि इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की जानी चाहिए ताकि छह माह में दोषियों को सजा दी सके जिससे ऐसी घटनायें पुनरावृति नहीं हो सके ।