undefined

चार धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय

चार धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय
X

देहरादून। विजयदशमी पर्व के अवसर पर चार धाम यात्रा के लिए प्रसि( चारों धामों के कपाट बन्द करने की तिथि भी तय कर दी गयी है। रविवार को केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि और समय तय कर दिया गया।

रविवार को दशहरा पर्व के अवसर पर मंदिर समिति की आयोजित बैठक में गंगोत्री मंदिर के कपाट बंद करने का मुहूर्त तय किया गया। गंगोत्री मंदिर के कपाट अन्नकूट के पावन पर्व पर 15 नवंबर को दोपहर 12.15 बजे शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल एवं सचिव दीपक सेमवाल के माध्यम से मंदिर कमेटी के प्रवक्ता बागेश्वर उनियाल ने बैठक में हुए निर्णय को लेकर मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यमुनोत्री धाम के कपाट 16 नवंबर को भैयादूज के पावन पर्व पर दोपहर 12.15 बजे अभिजीत लग्न पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर मेष लग्न में बंद होंगे। रविवार को विजय दशमी पर्व पर बदरीनाथ धाम में रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, तीर्थयात्रियों व हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने धाम के कपाट बंद करने की तिथि घोषित की। रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने तिथि पर अपनी सहमति दी। वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट 16 नवंबर को सुबह 5.30 बजे विधि-विधान के साथ बंद होंगे।

Next Story