undefined

कांग्रेस विधायक का दावाः चीनी सेना पांच भारतीयों को उठा ले गई ?

ऐसे में अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनाॅन्ग एरिंग ने यह चैंकाने वाला दावा करते हुए ट्वीट किया है कि चीनी सैनिकों ने ऊपरी सुबनसिरी जिले के 5 लोगों को का अपहरण कर लिया।

कांग्रेस विधायक का दावाः चीनी सेना पांच भारतीयों को उठा ले गई ?
X

नई दिल्ली। सीमा पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच कांग्रेस के एक विधायक ने दावा किया है कि चीनी सेना ने पांच भारतीय नागरिकों का अपरहण कर लिया।

भारत और चीन के बीच इस समय पूरे बार्डर पर तनानतनी के हालात हैं। ऐसे में अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनाॅन्ग एरिंग ने यह चैंकाने वाला दावा करते हुए ट्वीट किया है कि चीनी सैनिकों ने ऊपरी सुबनसिरी जिले के 5 लोगों को का अपहरण कर लिया। एरिंग का दावा है कि प्रदेश के कथित तौर पर पीएलए के जवान उठाकर ले गये हैं। पांच महीने पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी। विधायक ने पीएमओ को टैग करते हुए मांग की कि पीएलए और कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ चीन पर कार्रवाई की जानी चाहिए। द अरुणाचल टाइम्स ने भी इस संबंध में एक खबर भी प्रकाशित करते हुए बताया गया है कि अगवा किए गए पांचों लोग तागिन समुदाय से संबंधित हैं। जंगल में शिकार के लिए गए थे इन लोगों को चीनी सेना उठाकर ले गई।

Next Story