कोरोना पाॅजिटिव महिला ने तीन स्वस्थ बच्चों को दिया जन्म
छतरपुर निवासी माया चैरसिया कोरोना पाॅजिटिव मिली थी। उस समय वह गर्भवती थी। उसे मां बनने की खुशी 10 साल बाद मिली जब उन्होंने गुरुवार को भोपाल के एक निजी अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया।
X
नयन जागृति17 Oct 2020 1:04 PM IST
छतरपुर। कोरोना संकट से जूझ रहे परिवार में किलकारियों की गूंज ने तमाम दुखदर्द भुला दिए। कोविड पाजिटिव एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया तो परिवार पर खुशियां बरस पडीं। चिकित्सकों के अनुसार तीनों बच्चे स्वस्थ और कोविड निगेटिव हैं।
बताया गया है कि छतरपुर निवासी माया चैरसिया कोरोना पाॅजिटिव मिली थी। उस समय वह गर्भवती थी। उसे मां बनने की खुशी 10 साल बाद मिली जब उन्होंने गुरुवार को भोपाल के एक निजी अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। माया अभी कोरोना पाॅजिटिव हैं, जबकि उनके तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। कोरोना काल के बीते 6 माह में राजधानी भोपाल में ऐसी 30 से ज्यादा डिलीवरी हो चुकी हैं, जिसमें मां कोविड पाॅजिटिव थीं और बच्चे निगेटिव पैदा हुए।
Next Story