undefined

सिर्फ 55 रुपए में कोरोना की गोली भारत में लाॅन्च

कोरोना के हल्के और मध्यम लक्षणों वाले मरीजों के इलाज के लिए इसके उपयोग को मंजूरी मिल चुकी है।

सिर्फ 55 रुपए में कोरोना की गोली भारत में लाॅन्च
X

नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने में दुनियाभर के शोधकर्ताओं की जोर आजमाइश के बीच दवाकंपनी एफडीसी ने भारत में कोविड-19 के इलाज में कारगर फेविपिराविर के दो वेरिएंट पी फ्लू और फावेंजा को लाॅन्च किया है। याद रहे कि कोरोना के हल्के और मध्यम लक्षणों वाले मरीजों के इलाज के लिए इसके उपयोग को मंजूरी मिल चुकी है। इस एक गोली की कीमत सिर्फ 55 रुपये बताई गई है।

ड्रग कंट्रोलर जनरल आॅफ इंडिया ने एंटीवायरल दवा फेविपिराविर को हरी झंडी प्रदान की हुई है। यह हल्के और मध्यम लक्षणों वाले कोरोना मरीजों की रिकवरी में मददगार साबित हुई है। एफडीसी लिमिटेड ने फेविपिराविर के इन दोनों वेरिएंट की कीमत केवल 55 रुपए प्रति टैबलेट रखी है।

एफडीसी के प्रवक्ता मयंक टिक्खा ने कहा कि इन दवाओं से मरीजों की बिगड़ती हालत को रोकने में मदद मिलेगी। सरकार और स्वास्थ्य क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर पूरे देश में इन दोनों दवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। फेविपिराविर एंटी वायरल एंजेट है जो इन्फ्लूएजा और सारकोव-2 वायरस के आरएनए पोलीमरेज एवं वायरल रिप्लिकेशन को रोकने में मददगार है।

Next Story