undefined

पहले ही फेज के ट्रायल में पास हुई कोरोना वैक्सीन

पहले ही फेज के ट्रायल में पास हुई कोरोना वैक्सीन
X

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे देशवासियों के लिये एक अच्छी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि भारत बायोटेक की इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च और नैशनल इंस्टीट्यूट आॅफ वाॅयरलाॅजी के साथ मिलकर तैयार की जा रही वैक्सीन को पहले क्लीनिकल ट्रायल में कामयाबी मिली है। आपको बता दें कि यदि भारत कोरोना की वैक्सीन बनाने में पूरी तरह से सफल हो जाता है तो यहां के नागरिकों को बहुत बडी राहत मिलेगी। बताया जाता है कि ट्रायल में वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित मिली है। ट्रायल के शुरुआती नतीजों के बाद कहा गया है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। भारत बायोटेक और जायडस कैडिला की वैक्सीन का छह शहरों में ह्यूमन ट्रायल चल रहा है।

आपको जानकारी देते चलें कि इस वैक्सीन का भारत के 12 शहरों में 375 वाॅलनटिअर्स पर कोरोना वायरस वैक्सीन का टेस्ट किया गया। बताया जाता है कि हर वाॅलनटिअर को वैक्सीन के दो डोज दिए जा चुके हैं। इन वाॅलनटियर पर लगातार नजर रखी जा रही है। बताया जाता है कि पीजीआई रोहतक में जारी वैक्सीन के ट्रायल में किसी को भी विपरीत असर नहीं हुआ है। अब वाॅलनटिअर्स को दूसरी खुराक देने की तैयारी चल रही है। देशवासियों के लिये यह भी बडी राहत भरी खबर है कि इस वैक्सीन के दूसरे चरण में पहुंचने के बाद अब भारत में वैक्सीन को लेकर आगे की तैयारी की जा रही है। पहले चरण से नतीजे सकारात्मक आने के बाद अब कंपनी दूसरे चरण में ड्रग कंट्रोलर जनरल आॅफ इंडिया से संपर्क करेगी। जानकारों का कहना है कि अगर सब कुछ सामान्य रहा तो साल की पहली छमाही में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। वहीं रूस की वैक्सीन को लेकर सवाल उठने के बाद कोई भी कंपनी जल्दबाजी में कोई वैक्सीन बनाने से अब परहेज कर रही है। अब देशवासियों की निगाहें इस वैक्सीन पर लगी हुई हैं।

Next Story