दाऊद इब्राहिम का साथी सलीम फ्रूट मुंबई में हिरासत में
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगी सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट को दक्षिण मुंबई स्थित उसके आवास पर छापे के दौरान हिरासत में ले लिया।

X
Dheer Singh9 May 2022 1:16 PM IST
मुंबई- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगी सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट को दक्षिण मुंबई स्थित उसके आवास पर छापे के दौरान हिरासत में ले लिया। मुंबई में दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों की देखभाल करने वाले (केयर टेकर) सलीम फ्रूट को प्रवर्तन निदेशालय काले धन से जुड़े एक मामले में पहले दो बार तलब कर चुका है। सूत्रों ने बताया कि सलीम के आवास से गैंगस्टर के स्वामित्व वाली बेनामी संपत्तियों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये गये। एनआईए मुंबई में दाऊद के साथियों और कुछ हवाला संचालकों से जुड़ी कई जगहों पर छापे की कार्रवाई कर रही है।
Next Story