undefined

कार में भूल कर भी ना छोडें सेनेटाइजर और...ये चीजें

जहां सेनेटाइजेशन जरूरी है वहीं यह सावधानी जरूरी है कि कार में कोई ऐसी चीज ना छोडें जो ज्वलनशील प्रकृति की हो।

कार में भूल कर भी ना छोडें सेनेटाइजर और...ये चीजें
X

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बीच लोग रोजाना कार से सफर करते हैं उनके लिए खास तौर से सुरक्षा काफी ज्यादा जरूरत है। ऐसे में जहां सेनेटाइजेशन जरूरी है वहीं यह सावधानी जरूरी है कि कार में कोई ऐसी चीज ना छोडें जो ज्वलनशील प्रकृति की हो। इसमें अल्कोहल बेस सेनेटाइजर, कास्मेटिक्स, वाइन, दवाएं और लाइटर शामिल हैं।

कोरोना की चपेट से बचने के लिए सीट, डोर, हैंडल, स्टेरिंग, गियर सभी से सुरक्षा बरतनी चाहिए लेकिन कार ड्राइविंग करते समय आपको अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है। ऐसे में आपको सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना और बार-बार हाथ साफ करते तो जरूरी है, लेकिन कोई भी अल्कोहल बेस्ड उत्पाद गाडी में छोडना खतरनाक साबित हो सकता है। इसका कारण यह है कि अल्कोहल धूप या गर्मी के चलते गैस में बदल सकता है और इसमें ब्लास्ट भी हो सकता है। ऐसे में अल्कोहल बेस सेनेटाइजर, सन स्क्रीन व कास्मेटिक्स, वाइन, दवाएं और लाइटर को गाडी में छोडना खतरे से खाली नहीं है।

कार में धूप या किसी अन्य कारण से तापमान बढने के कारण इसमें ब्लास्ट होने के कारण आग तक लगने की आशंका रहती है। ऐसे में इन चीजों को कार में छोडने से बचें।

Next Story