पहले गरीब दौड़ता था, अब सरकार उनके पास जा रही हैः मोदी
पहले गरीब सरकार के पास मदद के लिए दौडता था, लेकिन अब सरकार उनके पास जाती है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण की योजनाओं को तेजी से चला रही है। पहले गरीब सरकार के पास मदद के लिए दौडता था, लेकिन अब सरकार उनके पास जाती है।
मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत बने 1.75 लाख घरों के गृह प्रवेशम् कार्यक्रम का आज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने योजना के लाभार्थियों से भी बातचीत की और कहा कि अगर आज कोविड-19 की विषम परिस्थितियां न होतीं तो वे भी उनके बीच में रहकर उनकी खुशियों में भागीदार बनते। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर बनाने में औसतन 125 दिन का समय लगता है। कोरोना काल में पीएम आवास योजना के तहत घरों को सिर्फ 45 से 60 दिन में ही बनाकर तैयार कर दिया गया है। आपदा को अवसर में बदलने का ये उत्तम उदाहरण है। आवास निर्माण की तेजी में बहुत बड़ा योगदान रहा शहरों से लौटे हमारे श्रमिक साथियों का। हमारे इन साथियों ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान का पूरा लाभ उठाते हुए अपने परिवार को संभाला और अपने गरीब भाई-बहनों के लिए घर भी तैयार किए। पीएम गरीब कल्याण अभियान के तहत घर तो बन ही रहे हैं। हर घर जल पहुंचाने का काम हो, आंगनबाड़ी और पंचायत के भवनों का निर्माण हो, पशुओं के लिए शेड बनाना हो, तालाब और कुएं बनाना हो, गांव के विकास से जुड़े ऐसे अनेक काम तेजी से किए गए हैं। पहले गरीब सरकार के पीछे दौड़ता था, अब सरकार लोगों के पास जा रही है। अब किसी की इच्छा के अनुसार लिस्ट में नाम जोड़ा या घटाया नहीं जा सकता। चयन से लेकर निर्माण तक वैज्ञानिक और पारदर्शी तरीका अपनाया जा रहा है।