undefined

प्रसिद्ध अभिनेत्री आशालता का कोरोना के कारण निधन

अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर में उन्होंने अमिताभ की सौतेली मां का किरदार निभाया था।

प्रसिद्ध अभिनेत्री आशालता का कोरोना के कारण निधन
X


मुंबई। सौ से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। आशालता कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। मंगलवार सुबह पौने पांच बजे के करीब उनका निधन हुआ।

कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद आशालता को सतारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आशालता वाबगांवकर के परिवार ने अधिकारिक बयान में बताया है कि आशालता वाबगांवकर सतारा अस्पताल में अपने मराठी सीरियल आई कलुबाई की शूटिंग करने पहुंची थीं। जहां नियम के मुताबिक उनका कोरोना जांच किया गया। जिसमें वह वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। आशालता वाबगांवकर का अंतिम संस्कार सतारा में ही किया जाएगा। वे हिंदी और मराठी में 100 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं। अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर में उन्होंने अमिताभ की सौतेली मां का किरदार निभाया था। बाॅलीवुड में वह बासु चटर्जी की फिल्म अपने पराए से चर्चा में आईं थी। इस फिल्म के लिए आशालता फिल्मफेयर का सह कलाकार का अवार्ड भी मिला था। आशालता वाबगांवकर ने अंकुश, अपने पराए, वो सात दिन, नमक हलाल, यादों की कसम, आहिस्ता और शौकिन जैसे कई फिल्मों में काम किए थे।

Next Story