undefined

नई दिल्ली-झांसी ताज एक्सप्रेस में लगी आग, अफरा-तफरी मची

नयी दिल्ली-झांसी ताज एक्सप्रेस के एक एसी कोच में शनिवार सुबह हरियाणा के असौती रेलवे स्टेशन पर आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि ब्रेक जाम होने की वजह से यह आग लगी।

नई दिल्ली-झांसी ताज एक्सप्रेस में लगी आग, अफरा-तफरी मची
X

नयी दिल्ली- नयी दिल्ली-झांसी ताज एक्सप्रेस के एक एसी कोच में शनिवार सुबह हरियाणा के असौती रेलवे स्टेशन पर आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि ब्रेक जाम होने की वजह से यह आग लगी।

सुबह करीब सात बजे एसी कोच से धुआं निकलते हुये देखे जाने के बाद तकनीकी जांच के लिए ट्रेन को निजामुद्दीन और पलवल के बीच पड़ने वाले हरियाणा के असौती स्टेशन पर रोक दिया गया।

अधिकारी ने बताया, श्श्आग बुझा दी गई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं और ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई है।"

Next Story