undefined

उत्तराखंड में पहली बर्फबारी, इस बार जमकर ठंड के संकेत

सितम्बर के महीने में बर्फबारी का आगाज होने से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल की सर्दियों में भी जमकर बर्फ गिरेगी।

उत्तराखंड में पहली बर्फबारी, इस बार जमकर ठंड के संकेत
X


देहरादून। उत्तराखंड के पहाडों पर बर्फ की आमद से जल्द ही मौसम में ठंडक शुरू होने की उम्मीद है। गत दिवस कुमाऊं इलाके में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। इस बार सितम्बर में बर्फबारी से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल की सर्दियों में भी जमकर बर्फ गिरेगी।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के ऊंचे इलाकों में इस सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है। बुधवार रात पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग और छिपलाकेदार की चोटियों में जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फ गिरने से ऊंची चोटियां सफेद चादर में लिपट गई हैं। सितम्बर के महीने में बर्फबारी का आगाज होने से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल की सर्दियों में भी जमकर बर्फ गिरेगी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड से माॅनसून शुक्रवार, 25 सितंबर को विदा हो रहा है। पूर्वानुमान के अनुसार जाते हुए बदरा जमकर बरस रहे हैं। खासतौर पर कुमाऊं में और अब कुमाऊं में ही सीजन की पहली बर्फबारी भी हो गई है। निचले इलाकों में बारिश हो रही है तो चोटियों पर बर्फ पड़ गई है जिससे मौसम भी काफी ठंडा हो गया है। इस वजह से कई इलाकों में लोगों को अलाव तापते देखा जा रहा है। उत्तराखंड में अमूमन अक्टूबर की शुरुआत में बर्फबारी होती है या सितंबर के अंतिम दिनों में। इस साल यह कुछ जल्दी हुई है।

Next Story