मोदी की विदेश यात्राओं पर खर्च हुए पांच सौ करोड़
X
नयन जागृति23 Sep 2020 5:20 AM GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मार्च 2015 से नवंबर 2019 के बीच कुल 58 देशों की यात्रा पर कुल 517.82 करोड़ रुपये खर्च हुए। राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि प्रधानमंत्री के इन दौरों से द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भारत के दृष्टिकोण के बारे में अन्य देशों की समझ बढ़ी तथा संबंधों में मजबूती आई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की फौजिया खान ने सरकार से जानना चाहा था कि वर्ष 2015 से आज की तारीख तक प्रधानमंत्री ने कितने देशों का दौरा किया और इन दौरों पर कुल कितना व्यय हुआ। इसके जवाब में विदेश राज्यमंत्री मुरलीधरन ने बताया कि 2015 से प्रधानमंत्री ने 58 देशों की यात्रा की। इन यात्राओं पर कुल 517.82 करोड़ रुपए व्यय हुआ।
Next Story