10 सितंबर को एयरफोर्स में शामिल होंगे पांच राफेल विमान
पांच राफेल विमानों को विधिवत रूप से दस सितंबर को एयरफोर्स में शामिल कर लिया जाएगा
नई दिल्ली। विगत माह फ्रांस से आए पांच राफेल विमानों को विधिवत रूप से दस सितंबर को एयरफोर्स में शामिल कर लिया जाएगा। अंबाला एयरबेस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाने भी तैयारी है।
सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ 4 सितंबर से 6 सितंबर तक रूस में रहेंगे।इसके बाद वे भारत लौटेंगे तो दस सितंबर को राफेल को वायुसेना में शामिल करने के लिए औपचारिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पांच राफेल विमान 29 जुलाई को भारत पहुंचे थे। इसके बाद इनके संचालन के लिए ट्रेनिंग कराई गई। एयरफोर्स के 17 गोल्डन एरोज स्क्वाड्रन में इन विमानों को शामिल किया जाएगा। 28 किमी प्रति घंटे से 1,915 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से उड़ने वाले यह विमान हवा से हवा में ही नहीं, बल्कि हवा से जमीन पर भी मार कर सकते हैं।