undefined

विदेशी धरती पर भी जाकर जंग लडेंगे और जीतेंगेः अजीत डोभाल

अजीत डोभाल ने कहा कि अगर देश के लिए खतरा होता है तो भारत ना केवल अपनी सीमा में लड़ेगा बल्कि विदेशी जमीन पर भी जाकर लड़ेगा और जीतेगा।

विदेशी धरती पर भी जाकर जंग लडेंगे और जीतेंगेः अजीत डोभाल
X

नई दिल्ली। चीन के साथ तनानती के बीच जहां भारत और अमेरिका एकजुटता की बात कर रहे हैं, वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि अगर देश के लिए खतरा होता है तो भारत ना केवल अपनी सीमा में लड़ेगा बल्कि विदेशी जमीन पर भी जाकर लड़ेगा और जीतेगा।

चीन के साथ सीमा पर तनाव के बीच डोभाल का यह बयान पाकिस्तान के संदर्भ में हो सकता है। दिल्ली रवाना होने से पूर्व ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में डोभाल ने कहा कि भारत किसी पर पहला वार नहीं किया है, नई रणनीतिक सोच में यह शामिल है कि हम सुरक्षा खतरों को कम करने के लिए हम सक्रियता से कार्रवाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा, यह जरूरी नहीं है कि हम वहीं लड़ें जहां तुम चाहो, भारत लड़ाई को वहां ले जाएगा जहां से खतरा पैदा होता है। उन्हेंने कहा कि हम कभी भी अपने व्यक्तिगत हितों के लिए आक्रामक नहीं करते पर जरूरत पडी तो अपनी जमीन के साथ विदेशी जमीन पर भी लड़ेंगे। हमारा सभ्य राज्य किसी भी धर्म भाषा या संप्रदाय पर आधारित नहीं है, बल्कि इस राष्ट्र का आधार इसकी संस्कृति है।

याद रह कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सुकना में स्थित भारतीय सेना के 33 कोर के मुख्यालय में दशहरे के मौके पर शस्त्र पूजा के बाद कहा कि भारत पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर तनाव को खत्म कर शांति बहाल करना चाहता है लेकिन भारतीय सैनिक देश की भूमि का एक इंच भी किसी को लेने नहीं देंगे।

Next Story