नहीं रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी

X
Shivam Jain31 Aug 2020 6:21 PM IST
नयी दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का सोमवार शाम को निधन हो गया। पूर्व राष्ट्रपति कई बीमार चल रहे थे। बताते की 10 अगस्त को उन्हें सेना के के रिसर्च एंड रैफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहा बीमारी के चलते उनका निधन होगया है। पूर्व राष्ट्रपति के पुत्र एवं पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, "भारी मन से आपको सूचित कर रहा हूं कि रिसर्च एंड रेफेरल अस्पताल के डॉक्टरों के सर्वश्रेष्ठ प्रयासों तथा देश भर के लोगों की प्रार्थनाओं एवं दुआओं के बावजूद मेरे पिता श्री प्रणव मुखर्जी का अभी कुछ क्षण पहले देहांत हो गया है।"
Next Story