undefined

पटरी पर लौट रही चालीस जोड़ी रेल गाड़ियां

पटरी पर लौट रही चालीस जोड़ी रेल गाड़ियां
X

नई दिल्ली। कोरोना काल में ठप्प पड़ी रेलों को पटरी पर लौटाने के क्रम में भारतीय रेलवे आज से यानी 12 सितंबर से 40 जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों को परिचालन शुरू कर रहा है। इन ट्रेनों के लिए शुक्रवार को तत्काल टिकटों की बुकिंग व भी की गई। जानकारी के लिए बता दें कि ये 80 ट्रेनें पहले से चल रही 30 स्पेशल राजधानी और 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों से अलग होंगी। अब इन ट्रेनों के शुरू होने के बाद देश में चलने वाली कुल ट्रेनों की संख्या 310 हो जाएगी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी के यादव ने पहले ही कहा था कि इन ट्रेनों की निगरानी कर पता लगाया जा रहा है कि किन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट अधिक लंबी है।

Next Story