undefined

कार खाई में गिरी महिला समेत चार पर्यटकों की मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक महिला सहित चार पर्यटकों की मौत हो गई और अन्य तीन घायल हो गए हैं।

कार खाई में गिरी महिला समेत चार पर्यटकों की मौत
X

शिमला- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक महिला सहित चार पर्यटकों की मौत हो गई और अन्य तीन घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि कुल्लू जिले में कल देर रात एक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गयी है। जिसमें एक महिला समेत दिल्ली सेे आये चार पर्यटकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने आज सुबह पुलिस को सूचित किया। कार राजमार्ग-305 पर बंजार के घियागी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई। घायलों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घायलों को बंजार अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।

Next Story