- ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए दो दिन का समय मांगा
- मुंबई ब्लास्ट के चार फरार आतंकी गिरफ्तार
- पैदल मार्ग टूटने से केदारनाथ यात्रा बाधित
- ज्ञानवापी पर रिपोर्ट आज कोर्ट में पेश होने पर संशय
- सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी पर सुनवाई आज, हिंदू संगठन ने भी दायर की याचिका
- मौसम आज भी देगा राहत, जल्द आएगा मानसून
- हरिद्वार से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, 5 की मौत
- नीमच में दो समुदायों के बीच पथराव व आगजनी के बाद निषेधाज्ञा
- चिदंबरम के बेटे पर सीबीआई के छापे
- बच्चों की टीचर से दुष्कर्म करता रहा डॉक्टर
सरकार का बडा फैसला, गेहूँ निर्यात पर लगाई रोक
भारत ने खाद्य सुरक्षा का हवाला देते हुये देश से गेहूँ निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

नई दिल्ली। भारत ने खाद्य सुरक्षा का हवाला देते हुये देश से गेहूँ निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। गेहूँ निर्यात नीति को संशोधित करते हुए इस संबंध में सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें कहा गया है कि गेहॅूं की वैश्विक कीमतों में अचानक तेजी आयी है जिससे भारत की खाद्य सुरक्षा के साथ ही पड़ोसी और अन्य कमजोर देशों के लिए जोखिम उत्पन्न हो गया है। इस नीति में यह बदलाव ऐसे समय में की गयी है जब सरकार ने कल ही कहा था कि गेहॅूं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए वह एक प्रतिनिधिमंडल को मारोक्को, टुनिशिया, इंडोनेशिया, फीलिपीन्स, थाईलैंड, वियतनाम, तुर्की, अलजेरिया और लेबनान भेजेगी। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने इस रोक को लेकर कल एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था जहां आईसीएलसी जारी किये जा चुकें हैं उसके लिए निर्यात की व्यवस्था की जायेगी। इसमें कहा गया है कि भारत सरकार की अनुमति पर ऐसे देशों को गेहूँं निर्यात की अनुमति दी जायेगी जिसको खाद्य सुरक्षा की जरूरत है और संबंधित देश की सरकार ने ने इस तरह का आग्रह किया है।