undefined

धरने पर सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे हरिवंश, पीएम ने की सराहना

धरने पर सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे हरिवंश, पीएम ने की सराहना
X

नई दिल्ली। संसद परिसर में धरना दे रहे राज्यसभा के आठ निलंबित सांसदों से बुधवार सुबह चाय लेकर मिलने पहुंचे। इस पर उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यह उनके (हरिवंश के) सहज व्यक्तित्व को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की 'जनता के साथ-साथ मैं भी हरिवशं जी को बधाई देता हूं। बता दें कांग्रेस, टीएमसी और आम आदमी पार्टी के कुल 8 सांसदों को सोमवार को राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कृषि विधेयक पारित होने के दौरान उनके व्यहार के चलते निलंबित कर दिया।

सभी सांसद इसके विरोध में संसद प्रांगण में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरने पर बैठे हैं, जहां मंगलवार सुबह उपसभापति हरिवंश उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान हरिवंश अपने साथ चाय और स्नैक्स भी लाए। हरिवंश के इस आचरण की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि, 'हर किसी ने देखा कि दो दिन पहले लोकतंत्र के मंदिर में उनको किस प्रकार अपमानित किया गया, उन पर हमला किया गया और फिर वही लोग उनके खिलाफ धरने पर भी बैठ गए।


Next Story