undefined

इंडियन एयरलाइंस की पहली महिला सीईओ बनी हरप्रीत सिंह

हरप्रीत ए डी सिंह अगले आदेश तक एलायंस एयर के सीईओ पद का कार्यभार संभालेंगी। इसके अलावा ड्रीमलाइनर बोइंग 787 चला रही कैप्टन निवेदिता भसीन को एयर इंडिया के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर के साथ-साथ कई अन्य विभागों का प्रमुखों बनाया गया है।

इंडियन एयरलाइंस की पहली महिला सीईओ बनी हरप्रीत सिंह
X

नई दिल्ली। देश में पहली बार एक महिला को सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय विमान सेवा कंपनी इंडियन एयरलाइंस की सीईओ बनाया गया है। एअर इंडिया की वर्तमान एक्सक्यूटिव डायरेक्टर हरप्रीत ए डी सिंह को इंडियन एयरलाइंस का नया सीईओ बनाया गया। वरिष्ठ कमांडर कैप्टन निवेदिता भसीन को एआई की नई एक्सक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया के सीएमडी राजीव बंसल ने एक आदेश जारी कर कहा कि हरप्रीत ए डी सिंह अगले आदेश तक एलायंस एयर के सीईओ पद का कार्यभार संभालेंगी। इसके अलावा ड्रीमलाइनर बोइंग 787 चला रही कैप्टन निवेदिता भसीन को एयर इंडिया के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर के साथ-साथ कई अन्य विभागों का प्रमुखों बनाया गया है। हरप्रीत ए डी सिंह साल 1988 में एयर इंडिया द्वारा चयनित हुई थीं, हालांकि स्वास्थ्य समस्याओं के चलते वह कभी विमान तो नहीं उड़ा सकीं, लेकिन उड़ान सुरक्षा के क्षेत्र में काफी सक्रिय रहीं और सिंह ने भारतीय महिला पायलट एसोसिएशन का नेतृत्व भी उन्होंने किया है।

Next Story