केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर हादसा: सात लोगों की मौत

X
नयन जागृति15 Jun 2025 11:36 AM IST
उत्तराखंड के केदारनाथ में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गौरीकुंड के जंगलों के ऊपर एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 6 श्रद्धालु और एक बच्चा भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार, यह हेलिकॉप्टर रविवार सुबह 5:24 बजे केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ था। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अचानक हादसा हो गया। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि दुर्घटना की प्रमुख वजह खराब मौसम मानी जा रही है।
जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गईं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
Next Story