undefined

कुख्यात पाकिस्तानी तस्कर की 600 करोड़ की हेरोइन गुजरात के गांव से बरामद, 3 गिरफ़्तार

गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने राज्य के मोरबी ज़िले के एक गांव से पाकिस्तान से भेजी गयी 600 करोड़ रुपए क़ीमत की क़रीब 120 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है और इस सिलसिले में तीन लोगों को पकड़ा गया है।

कुख्यात पाकिस्तानी तस्कर की 600 करोड़ की हेरोइन गुजरात के गांव से बरामद, 3 गिरफ़्तार
X

गांधीनगर: गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने राज्य के मोरबी ज़िले के एक गांव से पाकिस्तान से भेजी गयी 600 करोड़ रुपए क़ीमत की क़रीब 120 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है और इस सिलसिले में तीन लोगों को पकड़ा गया है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि नशीले पदार्थों के कुख्यात पाकिस्तानी तस्कर जाहिद बशीर बलोच द्वारा समुद्र के रास्ते अक्टूबर में भेजी गयी हेरोइन की इस खेप को पहले द्वारका ज़िले के सलाया में रखा गया था जिसे बाद में मोरबी ज़िले के मालिया मियाना तालुक़ा के जिंजुड़ा गांव में लाकर स्थानीय तस्कर शमशुद्दीन हुसैन के घर में स्थानांतरित किया गया था।

गुप्त सूचना पर कल देर रात छापा मार कर इसे बरामद कर लिया गया। शमशुद्दीन के साथ ही उसके दो अन्य साथियों मुख़्तार हुसैन उर्फ़ जब्बार जोड़िया और ग़ुलाम झागड़ को भी पकड़ लिया गया। यह हेरोइन अफ़्रीका के किसी देश में भेजी जानी थी। इस सम्बंध में जाहिद ने संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में एक बैठक की थी। जाहिद वर्ष 2019 में डीआरआई को ओर से हेरोइन बरामदगी के एक अन्य मामले में भी वांछित है।

श्री भाटिया ने बताया की हेरोइन के साथ पकड़े गए तीनों तस्कर कुख्यात हैं और इनमे से एक मुख़्तार को पहले पाकिस्तान मरीन सुरक्षा एजेंसी ने पकड़ा भी था पर वह किसी तरह से भाग निकला था। उन्होंने बताया कि विस्तृत पड़ताल और पूछताछ के बाद अन्य लोगों की भी धरपकड़ हो सकती है। श्री भाटिया ने कहा कि पाकिस्तानी ड्रग्स कार्टेल गुजरात के लम्बे समुद्र तट को नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए इस्तेमाल करना चाहते है।

ज्ञातव्य है कि राज्य में पिछले पांच माह में ही 25 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के नशीले पदार्थ बरामद किए जा चुके हैं। गत 21 अप्रैल को अरब सागर में एक नौका से 150 करोड़, 17 जुलाई को पोरबंदर के निकट से 3500 करोड़, 19 सितम्बर को ही निकटवर्ती कच्छ ज़िले के मुंद्रा बंदरगाह से अफगानिस्तान से तस्करी कर लाए गए 21 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक क़ीमत के मादक पदार्थ, 21 सितंबर को पोरबंदर के निकट से 150 करोड़ के और अभी कुछ ही दिन पहले देवभूमि द्वारका ज़िले के तटवर्ती गांव सलाया से 315 करोड़ रुपए के ड्रग्स (अधिकांश हेरोइन) बरामद किए गए थे।

Next Story