सुशांत मामले की मीडिया कवरेज पर रोक की मांग पर हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
रकुलप्रीत ने याचिका दायर कर सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस के मामले की खबर मीडिया में प्रकाशित या प्रसारित ना किए जाने के निर्देश देने की मांग की थी।
X
नयन जागृति29 Sep 2020 9:34 AM GMT
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत और इससे जुडे ड्रग्स मामले को लेकर बाॅलीवुड अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के बादर सरकार व अन्य को नोटिस जारी किया है।
इस मामले को लेकर रकुलप्रीत ने याचिका दायर कर सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस के मामले की खबर मीडिया में प्रकाशित या प्रसारित ना किए जाने के निर्देश देने की मांग की थी। दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान रकुलप्रीत सिंह के वकील ने कहा कि एक्ट्रेस के खिलाफ आपराधिक मामला नहीं चल रहा है। इसके बावजूद मीडिया लगातार उनके खिलाफ गलत खबरें चला रहा है। इसके कारण रकुलप्रीत सिंह की इमेज प्रभावित हो रही है। परिवार और दोस्तों पर भी बुरा असर पड़ रहा है। हाईकोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को करेगा।
Next Story